Read Detail On NEXT Story

Ladli Behna Yojna : इनके साथ जनसुनवाई में दर्जन भर महिलाएं पहुंचीं थीं, जिन्होंने बताया कि ऐसी लगभग 2200 महिलाएं हैं, जिनकी राशि नहीं पहुंची हैं और उनकी जानकारी के बिना गुरुग्राम में खाता भी खोल दिया गया है, महिलाओं को चिंता है कि आगे भी आने वाली राशि उसी खाते में जाएगी, जिसके संचालन और राशि निकालने की व्यवस्था उनके पास मौजूद नहीं है… (Ladli Behna Yojna ) Ladli Behna Yojna : कलेक्ट्रेट में एलडीएम एपी सिंह की सलाह पर महिलाएं अपना खाता ट्रांसफर करने के लिए जब सेंट्रल बैंक पहुंचीं तो पाया कि फोटो तो उनकी ही है लेकिन हस्ताक्षर उनके नहीं हैं, जो मैच नहीं हो रहे हैं..