सतना। जिले के अमरपाटन ग्राम भीषमपुर में एक युवक को अवैध धंधे का विरोध करना काफी भारी पड़ गया है, सूत्रों के अनुसार नशीली दवा कोरेक्स व अवैध धंधा करने का विरोध करने वाले युवक पर आधा दर्जन लोगों ने तलवार व डंडे से हमला कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, पीड़ित की माने तो किसी समर एवं गौरव नामक युवकों समेत अन्य लोगों ने तलवार से किया हमला, तलवार सर पर लगने से युवक हुआ घायल, जानकारी के अनुसार राजेश प्रजापति नामक युवक पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है..