Encounter :जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल, मेजर, डीएसपी समेत 5 शहीद, एक लापता दो आतंकियों का एनकाउंटर..

जम्मू-कश्मीर में कर्नल, मेजर, DSP समेत 5 शहीद, एक लापता : दो आतंकी मारे गए है। राजौरी में एनकाउंटर खत्म, अनंतनाग में जारी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान लापता हैं। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं..

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 ऑफिसर शहीद हो गए, ऑफिसरों में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक DSP शामिल हैं। बीते रोज आतंकियों से मुकाबले के दौरान सेना के एक वफादार डॉग ने भी जान गंवा दी थी, आज उस डॉग को अंतिम विदाई दी गई..

SEE NEXT STORY..