सतना । राजनीति के चाणक्य स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा को रस्सी से जकड़ कर रखा गया है, आजतक उसका अनावरण नही हो सका जबकि पूर्व में मेरे द्वारा मूर्ति का अनावरण कराए जाने की मांग की गई है ।
लेकिन आजतक सरकार द्वारा यह कार्य नही हो सका यह बात स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी को चाहने वालो के दिलो में खटक रही है और उन्हें चिढ़ाती भी है ।
इसलिए मेरी तमाम विंध्यवासियो से अपील है कि आगामी 4 मार्च को तमाम विंध्यवासी भोपाल के व्यापम चौराहे में पहुँचकर विन्ध्य की शान में स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण करें।
मेरा सभी से आग्रह है कि यह कार्य हम सभी विंध्यवासियो को जात पात,धर्म मजहब ,दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह कार्य करना है इसलिए आप सभी की गरिमामय उपस्थिति अनिवार्य है ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸