(सतना। रीवा) आज आम आदमी पार्टी इकाई रीवा द्वारा मोहनिया टनल के पास हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा सरकार को इसकी वजह मानते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन स्थानीय शिल्पी प्लाज़ा चौक में किया , पार्टी के पूर्व महापौर प्रत्याशी ई॰दीपक सिंह ने बताया कि सभी पटवारियों ,पंचायत सचिवों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था की रैली में भीड़ जुटाना है नहीं तो आपकी नौकरी ख़तरे में है..(सतना। रीवा)
वही दुर्घटना ग्रस्त लोगों से पता चला की आदिवासियो को पट्टा देने का प्रलोभन देकर लोगों को रैलियों में लाया गया , पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव सिंह शेरा ने आरोप लगाया बस संचालको पर दबाव बनाया गया था की मुफ़्त में सेवा दे नहीं तो परमिट निरस्त कर दिया जाएगा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाहते तो या घोषणा भोपाल से भी कर सकते थे। ..(सतना। रीवा)
वही ५२ सीट की क्षमता वाली बसो में सैकड़ा लोग सफ़र कर रहे थे जिससे आज कई लोगों को जान गवानी पड़ी वही कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए , हाईकमान के सामने नम्बर बनाने के चक्कर में कईयो ने अपनो को खोया , मुख्यमंत्री को इस घटना की ज़िम्मेदारी लेकर नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने की माँग आम आदमी पार्टी द्वारा रखी गई , वही घोषणावीर शिवराज जी ने १०-१० लाख मृत जनो के परिवारों को देने की घोषणा की थी पर शोकाकुल परिवार जनो ने बताया की अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई वही आम आदमी पार्टी ने माँग की है की मृत परिवारों को १-१ करोड़ और एक सरकारी नौकरी दी जाय ।
इस पुतला दहन को लेकर प्रशासन ने रोकने की बहुत कोशिश की पर कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी से शिवराज मुर्दा के नारे लगाते हुए चौक में पुतला दहन किया ,कई कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नज़रक़ैद भी किया गया था,पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह शेरा ,ई॰दीपक सिंह ,आफ़ताफ आलम , रजनीश सोधिया ,शुभम सिंह बघेल , अनंत मिश्रा , उमेश यादव,रवि मिश्रा ,नितिन तिवारी,बीके त्रिपाठी ,रवि पांडे,नूर खान,विष्णुकांत विश्वकर्मा,महेश सिंह, ब्रजगोपाल मिश्रा, नितेश नारायण,सीमा द्विवेदी ,सुनीता विश्वकर्मा, दिलीप तिवारी,वेदप्रकाश पटेल,शेशमनि शुक्ला, रोहित पटेल , ओमकार कुशवाह,राकेश मिश्रा, राजेश दुबे,बादल इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸