SATNA NEWS : जिले के चित्रकूट थाना पुलिस की एक और शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही….

Loading

(03 बोरियो मे भरी 06 पेटियो मे (300 पाव) कुल 54 ली0 देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को बिक्री एवम परिवहन करने के फिराक मे खडे रंगे हाथ दबोचा• पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवम अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहै अभियान के तहत श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवम श्री आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी श्री निरी0 एच.एल. मिश्रा के नेतृत्व में थाना चित्रकूट के गुप्तगोदावरी तिराहा के पास से 06 पेटियो मे भरी 300 पाव कुल 54 लीटर देशी शराब के विक्री करने एवम परिवहन करने के फिराक मे खडे एक शराब तस्कर को रंगे हाथ दबोचा)

सतना। घटना विवरण दिनांक 11/04/23 को प्र.आर. 570 धीरेन्द्र प्रताप सिंह को हमराह आरक्षक 994 चन्दन द्विवेदी एवं आरक्षक 894 गणेश विश्वकर्मा के कस्बा व देहात भ्रमण, जुर्म जरायम पताशाजी हेतु रवाना हुआ था। दौरान कस्बा व देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुप्त गोदावरी तिराहा में अपने किराये के मकान के पास शराब बिक्री करने के लिये रखा है….

मुखबिर की सूचना की तस्दीकी एवम कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ व गवाहान के रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थाना गुप्त गोदावरी तिराह के पास पहुंचा जो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार अपने किराये के घर के बाहर तीन बोरियो में शराब रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ एवं साक्षी की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना लवकुश पटेल पिता श्री हीरालाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश का होना बताया। जिसके पास मिली 03 नग बोरियो मे भरी 06 पेटियो की तलासी ली गई जो अवैध शराब प्रिन्स लेमन देशी मदिरा शराब कुल 300 शीशी प्रिन्स लेमन देशी शराब जिसके प्रत्येक शीशी में 180ml शराब होना लेख है कुल 54 लीटर देशी शराब कीमती कुल 31500 रूपये की पाई गई। जिससे शराब रखने एवं विक्रय करने के संबंध मे वैध कागजत पेश करने हेतु नोटिस दी गई जो शराब रखने व शराब बिक्री करने का कोई वैध कागजात पेश नही किया और न ही होना बताया जिसका कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपी लवकुश पटेल पिता श्री हीरालाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश के कब्जे से कुल 300 पाव (54लीटर) प्रिन्स लेमन देशी मदिरा शराब कीमती 31500 रुपये की समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी लवकुश पटेल पिता श्री हीरालाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपी लवकुश पटेल पिता श्री हीरालाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश के विरुद्ध अपराध 99/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है….

सराहनीय भूमिकाथाना प्रभारी चित्रकूट निरी.एच.एल. मिश्रा ,सउनि एस.पी.बागरी ,सउनि शारदा प्रसाद सोनवंशी ,प्र. आर.570 धीरेन्द्र सिह , प्र0 आर0 624 पंकज मिश्रा ,आर 312 संन्तोष राय ,आर994 चन्दन द्विवेदी,आर894 गणेश विश्वकर्मा , आर 978 विनोद द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *