AKS UNIVERSITY: कंप्युटर के स्टूडेंटस का नेटलिंक, भोपाल मे औद्योगिक भ्रमण, पीपुल्स एम्यूज़मेंट पार्क में देखे दुनिया के 7 वंडर….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र छात्रों ने मल्टीनेशनल कंपनी नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप,भोपाल में विजिट किया, इसमे बीटेक सीएसई, बी टेक,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस ,एमसीए और बीसीए स्टूडेंटस ने सॉफ्टवेयर देवेलपमेंट एण्ड मैनिज्मन्ट की प्रोसेस को समझा, नेटलिंक मे सॉफ्टवेयर डेवलपर मि.रजत माथुर द्वारा एनालिटिकल टूल्स पर प्रकाश डाला और भविष्य में आने वाली टेक्नॉलजी के समभंद में जानकारी दी.इसके बाद मर नटराज श्रीनिवासन ने आउटसोर्सिंग,कंपनी में आउटसोर्सिंग क्यों होती है उसकी इम्पोर्टेंस क्या पर चर्चा की, डेवलपर रचित माथुर ने कंपनी में सॉफ्टवेयर क्वालिटी प्रोडक्ट पर कैसे काम होता,रेडियो प्रोवाइडर सर्विस क्या हैं, उन्होंने बताया की आज के रेडियो प्रोवाइडर सर्विस केवल इंटरटेनमेंट ही नहीं ,बल्कि मौसम संबधित जानकरी , हेल्थ , रोडमैप जैसी जानकारी भी प्रदान करते हैं….

कंपनी की एचआर मोनिका संगवानी के द्वारा कंपनी में रिक्रूटमेंट,इटर्नशिप के बारे में बतया गया| प्रोफ.अखिलेश वाऊ और चंद्र शेखर गौतम के कोआर्डिनेशन में स्टूडेंट्स को कंपनी के प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के बारे में जानने का मौका मिला और फ्यूचर में कौन सी टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए बेहतर है या उन्हें कंपनी में कैसे जॉब मिलेंगे इन पर स्टूडेंट्स को जानकारी दी गई इस विजिट में स्टूडेंट्स ने जहा टेक्नोलॉजी जाना, स्टूडेंट्स ने 1000 वर्ष पहले बने भोजपुर भोपाल मे शिवमंदिर में शिवलिंग के दर्शन किये साथ ही पीपुल्स एम्यूज़मेंट पार्क में दुनिया के 7 वंडर को देखा, स्टूडेंट्स की इस इन्डस्ट्रीअल कम एनर्टैन्मन्ट विजिट मे छात्र-छात्रों का साथ कंप्यूटर साइंस के हेड प्रोफ अखिलेश वाऊ ,चंद्र शेखर गौतम, प्रज्ञा श्रीवास्तव, और राम नारायन तिवारी उपस्थित थे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *