सतना। गुरुकुलम के summar कैंप का समापन इस भीषण गर्मी में बच्चों को राहत दिलाने के लिए एवं समर कैंप के आखिरी दिन विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सोनवर्षा स्थित वाटर पार्क का विजिट करवाया गया….
बच्चों को विद्यालय से बस के द्वारा मस्ती के साथ dreamland Water पार्क की ओर निकले एवं वहां पहुँच कर विद्यालय द्वारा सुबह का नास्ता करवाया गया, उसके बाद बच्चों को वाटर पार्क में घूमने एवं आनंद लेने के लिए अनुमति शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रदान की गई….
बच्चों ने वाटर पार्क में स्थित सभी प्रकार के स्विमिंग पूल्स, सभी प्रकार की स्लाइडस का आनंद लिया, Water पार्क में आंनद लेने के बाद बच्चों को लजीज भोजन विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाया गया….
इन सब के बाद बच्चों को आइसक्रीम दिलवा कर समर कैंप का समापन किया गया….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸