SATNA NEWS: प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री माननीय श्री उमाशंकर गुप्ता जी ने वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं *रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता* की सहमति से एंव जिला प्रभारी *लखन केशरवानी जी, जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जी,संभागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू* जी की अनुशंसा पर *युवा पत्रकार श्री विजय गुप्ता जी को सतना जिले का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है….
इनकी नियुक्ति से निश्चित ही सतना जिले में संगठन की खबरों को सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करने में सहयोग मिलेगा, श्री विजय गुप्ता जी की नियुक्ति पर सतना जिला इकाई,महिला इकाई,युवा इकाई एवं तहसील इकाई के पदाधिकारियों सहित सभी वैश्य बंधुओं ने खुशी व्यक्ति है…..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸