1000 235 total views , 1 views today
Human Rights: आइए आज आपको बताते है, एक ऐसी घटना के बारे में जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान और परेशान हो जायेंगे, जहा मानव अधिकार (Human Rights) आयोग की नेम प्लेट लगी कार नशीली कफ सीरप की तस्करी करते पकड़ी गई है, पकड़ी गई नशीली कफ सीरप को सतना के एसपी (S.P.) आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पकड़ा गया है..
सतना। जिले के एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय ख्याति मिश्रा, रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर रीवा तरफ से आ रही नशे की खेप को पकड़ा, मानव अधिकार आयोग लिखी कार में हो रही थी नशीली कफ सीरप की तस्करी, 2 कार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, नशीली कफ सीरप जप्त, पूर्व में रीवा की सोहागी पुलिस ने पकड़ी थी कार। सतना में कई जगह मानवाधिकार आयोग लिखी गाड़िया धड़ल्ले से घूमती है, थानों में भी बेखौफ आती जाती है, राजेंद्रनगर में भी एक ऐसी ही गाड़ी है जिसके मालिक लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर ठगने का काम करते है..
Human Rights: मानवाधिकार आयोग, प्रेस, मध्य प्रदेश शासन फर्जी तरीके से लिखवा कर तमाम वाहन घूम रहे। और इनका दुरुपयोग को रहा, लेकिन यातायात पुलिस एवं आरटीओ को ये सब जांचने में नहीं है कोई दिलचस्पी..
Human Rights News : उल्लेखनीय, है की (Human Rights) मानवाधिकार मानव को अधिकार दिलाने के लिए उसके साथ खड़े होने वाली और उसकी लड़ाई लड़ने के लिए बनाई गई संस्था है, और उसके नाम।पर ऐसी बातें सामने आना साफ तौर पर ही आज के समाज के लिए एक शर्मनाक हादसा है, हालांकि पुलिस ने कामयाबी हासिल कर इन पर शिकंजा कस दिया है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist