द कपिल शर्मा शो में ये क्या हुआ? क्या आप भी देखते है (The Kapil Sharma Show) तो आप भी जान लीजिए ये बात..

Loading

The Kapil Sharma Show : द कपिल शर्मा शो में ये क्या हुआ, क्या आप जानते है। कि, कपिल शर्मा ने गदर के तारा सिंह के रूप में हर जगह जाने के लिए सनी देओल को चिढ़ाया, ये भी पूछा कि क्या वो ट्रक से उनके शो में आए थे.. (Sunny Deol) सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर (गदर 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, दोनों कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में..

आपको बता दे की बॉलीवुड अभिनेता ( Sunny Deol) Gadar 2 सनी देओल और अमीषा पटेल द कपिल शर्मा शो पर अपनी आने वाली रोमांस एक्शन मूवी गदर 2 का प्रमोशन किया। दुनिया के सबसे बड़े कॉमेडियन कहे जाने वाले शो होस्ट कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) ने अपनी मजेदार हरकतों से सभी का मनोरंजन किया और अमीषा और सनी देओल को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। सनी, जो प्रचार कार्यक्रमों के लिए अपनी प्रसिद्ध गदर पोशाक पहन रही हैं, से कपिल ने मजाक-मजाक में इस बारे में सवाल किया..

The Kapil Sharma Show : जैसा की आप सब जानते है की सनी देओल पूरे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा गुस्से वाले और तगड़े पंजाबी एक्टर में से कहे जाने वाले एक एक्टर है, आपने सुना ही होगा की (Sunny Deol) सेट हो या फिल्म स्क्रीन कोई भी सनी देओल से मज़ाक करने की हिम्मत नही करता, क्युकी सभी उनके स्वभाव को जानते है। कि, वो कितने ज्यादा गुस्से वाले है, इन सब के बावजूद जब कपिल शर्मा ने शो में सनी देओल से इस तरह के मज़ाक किया तो सिर्फ वहा शो में बैठे ही नहीं, बल्कि शो की रिकॉर्डिंग टीवी में लाइव या बाकी जगह देखने वालो के भी होश पूरी तरह से उड़ गए, और फैंस ने कहा की (The Kapil Sharma Show) में ये क्या हो गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *