बॉलीवुड हीरोइन : करीना (Kareena Kapoor) को लाल ब्रालेट टॉप और बेज बॉटम के साथ नीली धारीदार शर्ट पहने कुछ ही समय पहले देखा गया है, (हीरोइन करीना कपूर) उन्होंने अपने लुक को धूप के चश्मे से पूरा किया, और अपनी कभी न कम होने वाली खूबसूरती को और भी बढ़ाया, हालांकि दुनिया में ऐसा कोई नही जो बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर का फैन न हो..
(मुंबई) हीरोइन करीना कपूर अभिनेत्री करीना कपूर खान को हाल ही में कुछ ही हफ्ते पहले लंच डेट पर सबसे प्यारे पुल में हीरोइन को देखा गया है, वे कोई और नहीं बल्कि पति-अभिनेता हीरो सैफ अली खान और बेटा तैमूर हैं, हीरोइन करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पारिवारिक अवकाश की कुछ तस्वीरें साझा कीं है। करीना और सैफ ने कैमरे के सामने स्टाइल में पोज दिए, जो देख कर फैंस खुश हो चुके है, अगर आप बॉलीवुड फिल्म के चाहने वाले है तो आप भी जरूर हीरोइन करीना कपूर की फैन होंगी..
इसी क्रम में आगे बात करे तो बॉलीवुड के हीरोइन करीना कपूर ने कुछ ही समय पहले द क्रू की शूटिंग पूरी की, जिसमें कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू जैसे बड़े हीरो एवं हीरोइन के नाम भी हैं, उनके पास सुजॉय घोष की अगली थ्रिलर फिल्म भी है, हीरोइन करीना कपूर जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स किताब पर आधारित है। इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं, (Saif Ali Khan) सैफ अली खान की बात करे तो हाल ही में ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे, अगर आप भी हीरोइन करीना कपूर के फैन है, तो कमेंट में हमे जरूर बताएं..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸