Satna News : सतना किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बघेली फिल्म रतिया का ऑडिशन आज 5 अगस्त को सतना जिले के स्वर्ण पैलेस में हुआ, जिसमें सभी कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका दिया गया,वही किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट के संस्थापक एवं रतिया फ़िल्म के नायक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस बघेली फिल्म की कहानी नारी के आत्मसम्मान और महिला सशक्तिकरण को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है..
जहा यह बघेली फिल्म एक महिला की कहानी पर है जो बाल्यावस्था से लेकर 60 वर्ष तक जीवन के उतार चढ़ाव और जीवन में संघर्षों की कहानी है, जहां देश में महिलाओं के मामले में स्त्री पुरुष को समान अधिकार दे रहा है और महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर बराबर चल रही है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां महिलाओं के प्रति लोगों के प्रति नजरिया बदलने को लेकर यह बघेली फिल्म बनाई जा रही है यह फिल्म निश्चित रूप से बघेली फिल्म समाज को प्रेरित करेगी,किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिरजू भाई रीवा रतिया फिल्म के डायरेक्टर प्रियंक राज कश्यप और फ़िल्म के नायक पुष्पराज सिंह राजा भैया,असलम रज़ा एवं लेखक स्वयं बृजेश शुक्ला बिरजू भाई है।वही फ़िल्म शूटिंग फिल्मांकन का काम असलम रजा को दिया गया है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸