सतना। जिले में रविवार को दिल्ली के लोकप्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे, जिनके स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पहुंचे, बता दे की आम आदमी पार्टी का नेतृत्व करने वाले अरविंद केजरीवाल ने सतना के ओम रिजॉर्ट में अपनी सभा को संबोधित किया। जहां आम आदमी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया..
भगवंत मान ने कहा :

गंगा मैया की धारा उल्टी चल नही सकतीकेजरीवाल की गारंटी खाली नही जा सकती: गारंटी रोजगार की आम आदमी पार्टी देती है । दो राज्यों में रोजगार की गारंटी मिल रही,: दस दिन पहले 12हजार सिक्षको को पक्की नौकरी दी: पंजाब में 31हजार से ज्यादा नौकरी दी: जनता सोते हुए टैक्स दे रही: दिल्ली बिजली खरीद रही फिर भी तीन सौ यूनिक फ्री दे रही,पंजाब में भी जुलाई से बिजली फ्री की है: लोगो के घर का बजट ठीक हो गया , ये पैसा शिक्षा और अन्य कार्यों में जनता लगा रही: बीजेपी वाले 1000दे रहे कह रहे मुझे वोट देदो,धीरे धीरे तीन हजार दुगा ,लेकिन दिल्ली और पंजाब सरकार तो हर माह पांच से छह हजार की बिजली मुफ्त में दे रही है..
पूरे देश मे एक ही पार्टी है जो आपके बच्चों का भविष्य बना सकती है : अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्बोधन शुरू करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में एक मामा है उन मामा ने भांजे भांजियों को बहुत धोखा दिया है। मध्यप्रदेश में चाचा की हुई इंट्री मामा पर भरोसा मत करना, केजरीवाल की गारंटी पक्की है। अपने कुछ ऐसे ही बयानों के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सतना में आयोजित उनके इस कार्यक्रम का समापन किया और ओम रिजॉर्ट से रवाना हुए..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸