Gurukulam School : गुरुकुलम् ज्ञानोदय विद्यापीठ की छात्रा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन..

Loading

Gurukulam School : सतना। गुरुकुलम् ज्ञानोदय विद्यापीठ की छात्रा कुछ कृपा मिश्रा ने ब्लाक स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर योग शालेय प्रतियागिता जीतने के बाद 21 अगस्त से 25 अगस्त तक बालाघाट में हुई राज्य स्तर योग प्रतियोगिता को जितते हुए अपनी जगह । राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में बना ली हैं। कुछ कृपा मिश्रा ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में अपनी जगह बना कर अपने विद्यालय, अपने जिले तथा अपने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है..

Gurukulam School : उसकी इस सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरव दीक्षित, विद्यालय संचालक श्री सचिन जैन, प्राचार्य श्री मयंकमणी द्विवेदी एवं सभी शिक्षकगण व विद्यालय खेल प्रभारी श्री -पुनीत शुक्ला मो० रिज़वान ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *