SATNA NEWS :कोलगवां पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, 30 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप के साथ 2आरोपी गिरफ्तार..

Loading

SATNA NEWA : आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी..

Satna News : जानिए घटना विवरण : दिनांक 11/09/23 को दौरान भ्रमण सायकल से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्ति सीताराम पेट्रोल पम्प के सामने सिंधी कैंप के लिए मोड मे जाते हुए दिखे जो पुलिस की गाडी को देखकर वही पर दुकान के पीछे छिपने लगे तब संदेह होने से तुरंत हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर सायकल सहित पकड लिये साईकिल वाले व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम छोटू उर्फ पुष्पेन्द्र वर्मा निवासी पत्रिका प्रेस के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा जिला सतना एवं हाथ मे लिये झोले वाले व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शन्नी बलेचा निवासी पुरूषवानी दाल मील के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा जिला सतना का होना बताया..

Satna News : तब संदेही सनी बलेचा के कब्जे मे रखे झोले की तलाशी लेकर देखा तो झोले के अंदर ONREX कफ सिरप नशीली दवाई रखे हुए मिला जिसको गिनती करने पर 100 ML की कुल 30 शीशी रखे हुए मिला प्रत्यके शीशी को बारीकी से पढा तो शीशी CODEINE PHOSPHATE CHLORPHENIRAMINE MALEATE SYRUP ONREX लिखा हुआ मिला । आरोपियों का कृत्य धारा 8, 21, 22 NDPS ACT एवं 5/13 म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 1949 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है..

जव्त मशरुका का विवरण :

एक झोले में 30 शीशी नशीली SYRUP ONREX कीमती 4500/ रुपये एवं 01 सायकल कीमती 1000/ रु..

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :

1. छोटू उर्फ पुष्पेन्द्र वर्मा पिता नत्थूलाल वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी पत्रिका प्रेस के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा जिला सतना 2. शन्नी बलेचा पिता मुरली धर बलेचा उम्र 28 वर्ष निवासी पुरूषवानी दाल मील के पास सिंधी कैंप थाना कोलगवा..

सराहनीय भूमिका :

उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि पवनराज, सउनि उमेश पाण्डेय, प्र0आर0 बृजेश सिंह, वाजिद खान, कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, सतेन्द्र सिंह चौहान, आर0 शिवम तिवारी, कृष्णरंजन सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर तथा सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *