Satna News : पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
Satna News : घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 22/12/24 को फरियादी बरुण सिंह परिहार पिता स्व.श्री विजय बहादुर सिह परिहार उम्र 40 वर्ष निवासी धवारी गली न.05 गंगापुरम कालोनी सतना हाल जिला कोषालय सतना ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 22-12-24 को करीब 10:10AM पर मेरे फोन न. 7828550037 पर किसी फर्जी व्यक्ति व्दारा आदरणीय व्ही.डी. शर्मा जी के यहाँ से फोन (बनकर) किया गया और बोला गया । मै व्ही.डी. शर्मा जी के कार्यालय से बोल रहा हूँ। धमकाया गया रुपये की मांग की गई और न देने पर फर्जी मुकदमा दायर करने कि धमकी उक्त फोन नम्बर मे दी गई। कोई फर्जी व्यक्ति के व्दारा भाजपा-प्रदेश अध्यक्ष का नाम लेकर धमकाया गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा का अपराध कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलीप कुमार तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी पनागर उर्दुआ खुर्द बार्ड नंबर 15 तीन पत्ती थाना पनागर जिला जबलपुर (म0प्र0) पकडा गया जिससे पूँछताछ करने पर दिलीप तिवारी ने बताया कि फरियादी वरुण सिंह परिहार ने मेरी सासु माँ से पैसे उधार लिए थे पैसे के एवज मे चेक दिया था बार- बार पैसा माँगने पर नही दे रहा था इस कारण से मेरे द्वारा फोन लगाकर डराकर पैसे की माँग की गई। जिससे घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता :
दिलीप कुमार तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी पनागर उर्दुआ खुर्द बार्ड नंबर 15 तीन पत्ती थाना पनागर जिला जबलपुर (म0प्र0) जप्त मशरुका : एक अदद मोबाईल फोन।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸