सतना। जिले में स्थित प्रसिद्ध AKS विश्व विद्यालय28 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एकेएस विश्वविद्यालय में मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए फैकेल्टी नाहिद उस्मानी ने बेसिक साइंस के छात्र-छात्राओं के पोस्टर प्रेजेंटेशन क्विज कंपटीशन पेपर प्रेजेंटेशन औरओरल प्रेजेंटेशन के बारे में अतिथियों को अवगत कराया इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष की थीम ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेल् बीग बीइंग है ।
कार्यक्रम में किग फहद विश्वविद्यालय पेट्रोलियम एवं मिनरल सउदी अरब के वैज्ञानिक प्रो डी एस चौहान AVM मिशिगन विश्व विद्यालय यूएसए की रिसर्च फैकल्टी डा एस एल सोनी मुख्य वक्ता रहे कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी एडवाइजर टू चांसलर डॉ बी ए चोपड़े प्रति कुलपति प्रोफेसर आर एस त्रिपाठी डॉ आर एस निगम ओएसडी प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी इंजीनियर आरके श्रीवास्तव प्रोफेसर जीपी रिछारिया प्रोफेसर जीसी मिश्रा सीओई डॉ शेखर मिश्रा डॉक्टर शैलेंद्र यादव डॉ निलेश राय डॉ सुधाअग्रवाल डॉ सुमित कुमार डॉक्टर दिनेश मिश्रा लवली सिंह गहरवार एकता श्रीवास्तव सुषमा सिंह परिहार साकेत कुमार के साथ बेसिक साइंस के सभी फैकेल्टी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे सभी वक्ताओं ने सी वी रमन के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸