सतना। शहर के टिकुरिया टोला बायपास रोड में स्थित गुरुकुलम हायर सेकंडरी स्कूल में द्वारा आयोजित रण सीज़न 3 में हो रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन 18 मार्च शनिवार को टूर्नामेंट का पांचवां मैच रॉयल क्लब और नूरी क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर नूरी क्लब ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लेते हुवे विपक्षी टीम को मात्र 19 रन साधारण लक्ष्य दिया जिसे रॉयल क्लब ने एक ही ओवर में चेस करके मुक़ाबला अपने नाम किया। इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द रॉयल क्लब के राम सिंह रहे।
इसी दिन टूर्नामेंट का छटवां मैच उतैली टाइगर्स एवं गेम चेंजर फ्रेंड्स के बीच खेला गया: टॉस जीतकर उतैली टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए गेम चेंजर्स को 70 रनों के बडे अंतर से हराया। इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच उतैली टाइगर्स के सचिन रहे।
आज ही के दिन टूर्नामेंट का सातवां मैच एकता क्लब और जे जे क्लब के बीच हुआ: जिसमे जे जे क्लब ने 6 विकेट से एकता क्लब पर अपनी जीत दर्ज की।मुकाबले में मैन ऑफ द मैच जे जे क्लब के नीरज रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸