SATNA NEWS : बरौंधा पुलिस ने किया मानसिक बिच्छिप्त इंसान की अंधी हत्या का खुलासा, लोगो ने एक बार फिर की बरौंधा पुलिस की सराहना….

Loading

(श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी चित्रकूट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरौंधा आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही)

(मध्य प्रदेश) सतना। जिले में दिनाक 31/03/23 को बड़े देव बाबा से लगी बाउंड्री के पास 4/5 दिन पुरानी लाश मिलने की सूचना थाना बरौंधा को प्राप्त हुई मौके पर तस्दीक कार्यवाही करने पर लाश की पहचान अरुण यादव पिता अवधबिहारी यादव उम्र 42 वर्ष निवासी बरौधा जिला सतना के रूप मे की गई मौके पर घटना स्थल के निरीक्षण उपरांत जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को देने एवम बरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर मृतक की हत्या की शंका और pm से आई रिपोर्ट पर थाना बरौंधा में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रम 36/23 धारा 302 ,201 का कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना मृतक व्यक्ति को आखरी बार दिनाक़ 27/03/23 को रात्रि 08 बजे के आस पास बड़े देव बाबा मंदिर के बाहर देखा गया था उसी रात बड़े देव बाबा आश्रम के सामने रोड पर नारियल की दुकान पर आगजनि की घटना घटित हुई थी….

आगजनी की घटना की दुकान पर एक संदेही देखा गया था संदेही एक सफेद चादर लपेटे हुए था मंदिर स्टाफ से घटना पूछताछ के द्वारण दिनाक 27/03/23की रात से मंदिर से एक चादर भी गायब होने की बात आने चादर वाले व्यक्ति की पता तलाश करते हुए पुलिस up ke बबेरू कश्वा पहुंची थी जहा संदेही व्यक्ति द्वारा थाना बबेरू के विरांव ग्राम में भी संदेही युवक द्वारा उसके रिश्ते के बहन की शशुर के घर रात को शशुर के सिर पर पत्थर पटक उसकी लाश को खीच कर उसकी झोपड़ी में आग लगा कर फरार होने की जानकारी प्राप्त हुई।

उक्त जानकारी पर थाना बबेरू से संपर्क कर संदेही युवक की पता तलाश बबेरू बंदा फतयगंज तरफ लगातार up एवम mp पुलिस द्वारा की जा रही थी जो आज दिनक 04/04/23 को खोही फतेहगंज बॉडर mp पर खैत पर घूमता हुआ मिला जिसे अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म कबूल किया है….

सराहनीय भूमिका : उपनिरी आशीष धुर्वे थाना प्रभारी बरौधा, आर.780 विकेश पटेल ,आर.957 रविकान्त यादव, आर. 995 अभय सिहं ,आर.889 विजय यादव, आर.94 निर्भय कुमार सिंह, आर. 908 विनोद रावत ,आर. 1073 राजेश पासी , म.आर.1070 रीशू केशरवानी,म.आर.1074 मयंका साकेत की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *