Aks University : सतना। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच, काठमांडू-नेपाल द्वारा 28 से 31 दिसम्बर को काठमांडू में आयोजित है। G.22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के संयोजक नेपाल के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन ने स्वागत समिति में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ. अशोक कुमार भौमिक का चयन किया गया है। डॉ.अशोक कुमार भौमिक,भारत की प्रतिष्ठा,शक्ति, पंचशील सिद्धान्त,भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुर्नउत्थान पर अपना प्रतिवेदन संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम समारोह में प्रस्तुत करेंगे। डॉ. भौमिक के नेतृत्व में शिक्षा,चिकित्सा,न्याय, समाज सेवा,औधोगिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, 11प्रतिभाओं का सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल 27 दिसम्बर को नेपाल राष्ट्र के विशिष्ट जनों द्वारा स्वागत किया जायेगा। पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, दर्शन का कार्यक्रम है..

Aks University : सम्मेलन में सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्यों का G.22 समरसता अवार्ड से अभिनन्दन किया जायेगा। सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ.अशोक ने बताया कि सम्मेलन में 22 राष्ट्र सम्मलित होंगे । मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा, एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, सर्वोच्च न्यायालय नेपाल द्वारा महामहिम उपराष्ट्रपति नेपाल महामहिम राम सहाय यादव से उपराष्ट्रपति कार्यालय नेपाल में शिष्टाचार भेंट कार्यक्रम में नेपाल के सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री लामा छयाछो रिरम्पोछे, बौद्ध विश्व शांति फांउण्डेशन, सम्मलित होकर संत आशीर्वाद प्रदान किया। सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ. कुमार प्रतिभाओं का चयन कर्म स्थली से विकास तक चयन कर प्रतिभा सूची भारत सरकार को प्रेषित करेंगे..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸