सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि तकनीकी छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र, मझगवा में मृदा दिवस मनाया। मिट्टी और पानी जीवन के स्रोत 2023 की इस थीम का उद्देश्य है की मिट्टी का इको सिस्टम कैसे सही रहे और हम मृदा की गुणवत्ता और अन्य बारीकियां के बारे में जान सके। इसी के साथ कृषकों में मेरी माटी को लेकर जागरूकता रहे ।इस विषय पर केवीके साइंटिस्ट के साथ एकेएस एग्रीकल्चर पांचवे और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने जानकारी प्राप्त की। एजुकेशन टूर के साथ स्टूडेंट्स ने मृदा दिवस किसानों को जागरूक करके मनाया। एकेएस के कृषि तकनीकी संकाय से मधुलिका सिंह,शीलेंद्र उपाध्याय तथा प्रतिभा जी ने स्टूडेंट्स का मार्ग दर्शन किया और व्याख्यान भी दिया।
कृषि विभाग केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आर.एस.नैगी,डॉ. अखिलेश जागरे और दीपक चौरसिया ने कृषि में किसानों द्वारा मृदा को लेकर किए जाने वाली गलतियों तथा गलत तरीके से अपने खेतों में कई उर्वरक का उपयोग और उपज के पैदावार को लेकर की जाने वाली गलतियों तथा हानि कारक कीट नाशक का उपयोग को रोकने की जानकारी दी और कृषि में उपयोग होने वाली नई तकनीक के बारे में छात्रों को और किसानों को बताया। साथ ही साथ कम लागत में किए जाने वाले रोजगार जैसे वर्मी कंपोस्ट,मुर्गी पालन,मछली पालन, प्लांटेशन, जैसे कई कम लागत में किया जाने वाले रोजगार की जानकारी से भी परिचित कराया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸