सतना। एमिटी उत्सव 2025, 38 वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल के आयोजन में एकांकी नाटक एवं कल्चरल प्रोसेशन में एकेएस ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए कीर्तिमान रच दिया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की टीम ने सांस्कृतिक निदेशालय के मार्गदर्शन में भाग लिया।उल्लेखनीय है कि एआईयू में 148 विश्वविद्यालयों के 2500 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया।एकेएस विश्वविद्यालय सतना की टीम ने कई स्पर्धाओं में ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। प्रशंसा के पात्र बने कलाकारों ने 38 वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 में एकांकी नाटक एवं कल्चरल प्रोसेशन में एकेएस ने जहां प्रथम स्थान हासिल किया। एकेएस की टीम ने लोक नृत्य एवं लोक आर्केस्ट्रा में द्वितीय स्थान, मेहंदी में तृतीय स्थान,समूह गान भारतीय में चौथा स्थान हासिल किया।
सतना रेलवे स्टेशन से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक जश्न का माहौल रहा पूरी टीम को फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने टीम के साथ किया।।गौरतलब है कि एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल मे विश्वविद्यालयो के कलाकारों का जमावड़ा लगा। फेस्टिवल का उद्घाटन प्रख्यात नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी अस्थाना ने करते हुए कहा कि कला का साहित्य से, साहित्य का संस्कृति से और संस्कृति का समाज में अनूठा संगम है। फेस्टिवल में समूह गीत , सांस्कृतिक नृत्य, वन एक्ट प्ले, शाखीय वाद्य प्रतियोगिता, ऑन स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, भारतीय स्वर प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता और माइम प्रतियोगिताएं हुई।

विश्वविद्यालय को विभिन्न स्पर्धाओ में मिली सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी, प्रतिकुलाधिपति अनंत कुमार सोनी जी, कुलपति प्रोफेसर बी. ए. चोपडे, प्रतिकूलपति डॉ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी,स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.जी. सी मिश्रा,जनरल एडमिनिस्ट्रेटर बृजेंद्र कुमार सोनी,सहायक निदेशक संस्कृतिक निदेशालय डॉ. दीपक मिश्रा एवं सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स ने इस अभूतपूर्व जीत के पल पर खुशी व्यक्त करते हुए स्टूडेंट के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸