Vadodara News :वडोदरा में नाव पलटी, 13 बच्चे 2 टीचर की मौत।, लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, 13 बच्चे और 2 टीचर को बचाया गया। वडोदरा नाव हादसे में अब तक शव बरामद, 13 छात्र और 2 टीचरों ने गंवाई जान। गुजरात के वडोदरा में आज शाम को बड़ा हादसा हो गया है। यहां की हरणी झील में एक नाव पलटने से 27 बच्चे डूब गए, जिनमें से 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई हैं। बचाव कार्य जारी है।
Vadodara News : गुजरात के वडोदरा में छात्रों से भरी नाव पलटने से 14 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरणी लेक में सभी बच्चे पिकनिक मनाने आये थे। नाव में बैठकर सैर करने के दौरान उनकी नाव पलट गई। इस हादसे में बच्चों सहित 14 की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाव में बैठे बच्चों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।
जानकारी के मुताबिक, निजी स्कूल न्यू सनराइज से 27 छात्रों और टीचर का दल पिकनिक मनाने के लिए हरणी झील आये थे। इस दौरान नाव में 23 बच्चे और चार शिक्षक सवार होकर सैर पर निकले थे। इसी बीच उनकी नाव झील में पलट गई है, जिससे ये दिल दहलाने वाला दर्दनाक हादसा हुआ है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸