सतना। दिल्ली पब्लिक स्कूल सतना में डीपीएस सतना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आज 4 अप्रैल से डीपीएस सतना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में क्रिस्तुकुला मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बोनेंजा कान्वेंट स्कूल, क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द लवडेल स्कूल, द विट्स स्कूल की टीम प्रतिभागिता कर रही है। उद्घाटन समारोह में पहला मैच क्राइस्ट ज्योति स्कूल और द लवडेल स्कूल के बीच में खेला गया।जिसमें क्राइस्ट ज्योति स्कूल विजयी रही। मैन आफ द मैच अथर्व दुबे रहे।
आगामी दिनों में लीग मैच और सेमीफाइनल मैचेज होगे। आज के उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्राचार्य शशि श्रीनिवास ने सभी को विजेता होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पूनम शुक्ला मैंम के द्वारा किया गया.शशि श्रीनिवास प्राचार्य ,कुलदीप पांडेय (एचओडी गेम्स) , प्रांशु सेन( कोच क्रिकेट) , गुड्डू कनोजिया(स्पोर्ट्स कोच)।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸