India Pakistan War :देर रात भारत ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत वायु सेना ने दाग दिए मिसाइल, Pakistan में मचा हड़कंप, देखिए वीडियो।

Loading

India Pakistan War Operation Sindoor : जानकारी के लिए बता दे कि मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान की नींद में करारा खलल डाला है, जहां India ने पड़ोसी दुश्मन देश Pakistan पर गोला बारी करदी है, बता दे कि देर रात इस घटना के बाद पड़ोसी दुश्मन देश Pakistan में हड़कंप मच गया है एवं चारों तरफ डर का माहौल बन गया है, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि भारत ने सही रणनीति के तहत देर रात गोलाबारी की है जिस वजह से पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, घटना का वीडियो भी हम आपके लिए लेके आए है (india Pakistan War Operation Sindoor)

India Pakistan War Operation Sindoor :

India Pakistan War Operation Sindoor : पीओके में भारत की एयर स्ट्राइक, 9 स्थानों पर किया गया हवाई हमला, पीओके में देर रात मचा हड़कंप, जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में तोपखाने से गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। जिसका भारतीयसेना उचित तरीके से जवाब दिया और दे रही है। (India Pakistan War Operation Sindoor) पाकिस्तान पर ये हमला एक करारा जवाब है, कुछ दिन पूर्व में पाकिस्तान के कुछ लोगों ने कुछ भारतीयों की बुरी तरह हत्या की थी, जिसके चलते india – pakistan के बीच में तनाव का माहौल बना हुआ था।

India Pakistan War में यहां हुआ हमला :

बता दे कि ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने अत्यन्त सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके। जानकारी के अनुसार मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर भारतीय वायुसेना का हमला हुआ है, आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *