M.P. Election : आगामी चुनाव को देखते हुए जंगलों में डाकुओं के गिरोहों की हल – चल, पुलिस ने सेफ्टी के नजरिए से जंगल में चलाया सघन कांबिंग अभियान।

Loading

M.P. Election: मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनों के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के जंगली इलाकों से एक बार फिर कई गिरोहों की हल – चल सुनाई देने लगी है, मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित चित्रकूट विधानसभा का क्षेत्र सदैव से डाकुओं से प्रभावित प्रभावित इलाकों में जाना जाता रहा है।लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान लगातार बड़े दस्यु गिरोहों के खात्मे के बाद इस क्षेत्र में शांति का माहौल बन पाया था, लेकिन M.P. Election चुनावों के दौरान अक्सर नए – नए डाकू गिरोहों का जन्म होता देखा गया है।

Uttar Pradesh: यूपी के बांदा एवं चित्रकूट जिलों से लगती मध्य प्रदेश के सतना जिले की जंगली सीमा का क्षेत्र सदैव से दस्यु प्रभावित रहा है, (Uttar Pradesh) यूपी और एमपी के इन जिलों में तमाम राजनैतिक दलों के नेता चुनावों में डाकू गरोहों के सहारे सत्ता की सीढ़ी चढ़कर संसद और विधान सभाओं तक भी पहुंचते नज़र आए हैं, ये भी एक बड़ा कारण है की पुलिस को पहले से ही सावधानी दिखाते हुए सुरक्षा अभियान चलाने पड़े है।

Aam Aadmi Party : आम आदमी पार्टी के कुछ नेता बताते है कि चित्रकूट विधान सभा क्षेत्र सदैव से डाकू प्रभावित रहा है, यहां से अक्सर डकैतों के फरमान से नेता चुनाव भी जीतते रहे हैं M.P. Election, पिछले लगभग तीन साल से क्षेत्र में शांति का माहौल था, लेकिन चुनाओँ को देखते हुए नेताओं के संरक्षण में नए नए डाकुओं के गिरोहों का उभार भी होता रहा है, बीते समय मे कोई भी नेता यहां लोकप्रियता के दम पर चुनाव (M.P. Election) नहीं जीता है, इसी वजह से पुलिस द्वारा जंगलों में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस पर कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए।

इसी क्रम में (Uttar Pradesh) यूपी से लगती सीमा क्षेत्र में नए डाकुओं गिरोहों की आहट सुनाई देने के चलते बरौंधा और चित्रकूट थाना क्षेत्रों के जंगली इलाकों में पुलिस द्वारा कांबिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसके लिए चार टीमें गठित की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में तेंदू पत्ता की तुड़ाई का सीजन भी चल रहा है, इस समय में सदैव देखा गया है कि जंगलों में डाकुओं के गिरोहों का उभार होता है, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों से भी पुलिस को जानकारी दिए जाने की अपील की है, और उनसे भी पुलिस कार्यवाही कार्यवाही में उचित योगदान देने को कहा गया है, हालांकि चुनाव (M.P. Election) नज़दीक है तो इस वक्त पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *