सतना । एकेएस के नौ स्टूडेंट ग्रांटली एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड में चयनित हुए हैं। इनका चयनबेंगलुरु के लिए किया गया है। यह सभी एमबीए पासआउट वर्ष 2023-2025 हैं। चयनित छात्रों में शामिल रुचि गर्ग ने बताया कि इन्हें अकादमिक परामर्शदाता पद पर चयन में सफलता मिली है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र परामर्शदाता आमतौर पर कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और प्राथमिक और माध्यमिक छात्रों को कैरियर के उद्देश्य विकसित करने में मदद करते हैं। उनकी जिम्मेदारियों में स्कूल की गतिविधियों में छात्रों की वकालत करना, कक्षा सलाह प्रदान करना,अकादमिक सलाह देना, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करना और प्रशासकों के साथ सहयोग करना शामिल है। स्टूडेंट्स का पैकेज 6 लाख प्रतिवर्ष है।
चयनित छात्रों में रुचि गर्ग,खुशबू खटवानी,ऋचा बागरी,दीपा साकेत,आराधना मिश्रा,समरीन मिर्ज़ा ,सृष्टि तिवारी,आकांशा कुशवाह,सुहैल आलम शामिल हैं। सभी चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे, प्रतिकूलपति डॉ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस. त्रिपाठी, ट्रेंनिंग एंड लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. कौशिक मुखर्जी ने बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸