10th Result 2023 MP BOARD: (M.P) एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 थी, इस साल 63.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 और छात्राओं का पास प्रतिशत 66.47 रहा….
10th Result 2023 MP BOARD: एमपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं, राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम की घोषणा करते हुए टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है, परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DOWNLOAD कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर डालना होगा। इस साल 10वीं में लगभग नौ लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए….
10th Result 2023 MP BOARD..देखिए 10वीं के आंकड़े: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 थी, इस साल 63.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा….10th Result 2023 MP BOARD….
देखिए ये रहे टॉपर्स: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया, दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं, जबकि जीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं, एमपी बोर्ड 10वीं में मृदुल पाल ने प्रदेश में टॉप किया है, वहीं प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रहा….10th Result 2023 MP BOARD….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸