Katni News : कुछ दिन पहले ही कटनी में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 02 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी करने वाली गैंग का कटनी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, वही जानकारी के अनुसार गैंग के दो आरोपी हेमताज आलम और रिहाना गिरफ्तार कर लिए गए है, शेष आरोपियों की तलाश अभी जारी है, बता दे की आदित्य बिड़ला ग्रुप का एजेंट बताकर की गई थी ठगी..
ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम :
विश्वसनीय सूत्रों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथगंज निवासी मनोज कस्तवार सन ऑफ गोपालदास कस्तवार से सोशल मीडिया के माध्यम से दिसंबर 2020 में गौरव शर्मा, अर्चना सिंह, दीपक मेहरा ने पेट्रोल पंप दिलाने का कहा, जिसके बाद युवक उनके झांसे में आ गया और अलग-अलग माध्यम से उनके द्वारा बताए गए खातों में लगातार राशि भेजता रहा, युवक ने 1 करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में भेज दी, जब पेट्रोल पंप नहीं मिला और न ही राशि वापस मिली तो युवक ने ठगी होने पर कोतवाली में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब कटनी पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है..
Katni News: उल्लेखनीय, है की मध्य प्रदेश के कटनी में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर हुई ये ठगी काफी बड़ी थी, 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी कि शिकायत थाने में हुई थी, कोतवाली थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में मामले की बारीकी से जांच की गई, जिसमे साइबर शाखा का भी पूरा योगदान रहा जिस वजह से पुलिस को सफलता मिली..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸