Maihar News : तीन लाख रु नगदी की लूट करने वाले पारधी गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार, गिरोह के कब्जे से लूटी गई नगदी बरामद, घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो चाकू एवं डंडा बरामद। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही।
Maihar News : घटना विवरण- दिनाँक 24/01/24 को फरियादी रामसिया सोनी पिता रामनरेश सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी सोनौरी थाना सोहागी जिला रीवा म.प्र. द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनाँक 24/01/24 को दोपहर करीब 02.30 बजे में अपने साथी नंदन उपाध्याय के साथ मोटर साइकिल में नन्दन उपाध्याय की बहन जो मैहर में रहती है।
उससे करीब 2.5 वर्ष पहले तीन लाख रूपये जमीन खरीदने के लिये कर्ज लिया था जो मैने तीन लाख रुपये इकठ्ठा किये थे जो मैं आज दिनांक 24/01/24 को अपने साथी नन्दन उपाध्याय के साथ मैहर नन्दन उपाध्याय की बहन पुत्ते उर्फ सरिता शर्मा के पैसे तीन लाख रुपये रखकर वापस देने आ रहे थे समय करीब 2.30 बजे केजेएस मोड गिरगिटा के पास पहुंचे तभी तीन लोगो ने हाथ देकर रुकवाया मैने अपनी मोटरसाइकिल को रोक दिया तीनो लोगो ने जबरदस्ती करके चाकू अडाकर मेरे जेब से पैसे छीनने लगे तभी दो लोग और एक महिला भी आ गये जो कुल्हाडी और डण्डा लिये थे।
Maihar News : फिर ये सभी लोग जबरदस्ती हमसे चाकू लहराकर कुल्हाडी डण्डा का डर दिखाकर पैसा छुडा लिये और भागने लगे। जब हम लोग पैसा लेने के लिये पीछा किये तो सभी लोग चाकू कट्टा दिखाकर बोले कि आगे आओ हरामजादो तुमको काटकर मार डालेगे तब मै डर के मारे नही गया 100 डायल को फोन किया तथा इस घटना से थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 85/24 धारा 395,397 ता हि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
हुलिए अनुसार बदमाशों की पकड़-घकड़ हेतु अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया ग्राम गिरगिटा मे होलिया अनुसार बदमाश दिखे जिनको पुलिस एवं ग्रामीणो के सहयोग से पकड़ा गया जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल किया गया एवं लूटा हुआ मशरुका नगदी तीन लाख रु भी बरामद हो गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो चाकू एवं डंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हुए सामान को बिधिबत जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जाप्त मशरुका-
नगदी रकम तीन लाख रु. एवं 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो चाकू एवं डंडा।
गिरफ्तार आरोपी
1: भल्ला पारधी पिता कांचा पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी विरुहली थाना रीठी जिला कटनी। 2: सेवारराज पारधी पिता नेरीलाल पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी विरुहली थाना रीठी जिला कटनी 3: दिलराज उर्फ शिवा पारधी पिता टोरकू पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी विरुहली थाना रीठी जिला कटनी 4: गबलू पारधी पिता कांचा पारधी उम्र 42 वर्ष निवासी विरुहली थाना रीठी जिला कटनी 5: रोहित पारधी पिता रमेश पारधी उम्र 25 वर्ष निवासी कूपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना6 नेरीबाई पारधी पति सालेश पारधी उम्र 45 वर्ष निवासी विरुहली थाना रीठी जिला कटनी।
सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी मैहर श्री अनिमेष द्विवेदी, उप निरी महेंद्र गौतम, आर.एल. साकेत, प्रआर प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, उपेन्द्र तिवारी, जय बागरी, आर अनूप तिवारी, कपिल रावत एवं सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, रेडिया शाखा – प्रआर उपेन्द्र पटेल।
Katni News : जिले की पारधी गैंग के सदस्यों ने मैहर में हाइवे पर बाइक सवारों से की थी 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम, गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, जिनमे एक महिला भी है शामिल, आरोपियों से कट्टा-कारतूस व अन्य घातक सामान बरामद, पूरे मामले की जानकरी देते नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक और टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸