सतना। सोहावल-पन्ना रोड स्थित श्री साईं लोटस सिटी के रहवासियों व उनके बच्चों के लिए समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को श्री साईं लोटस सिटी के प्रबंध निदेशक नीरज चौरसिया के निर्देशन में सोसायटी के चिल्ड्रेन पार्क में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्पून रेस, सैक रेस, थ्री लेग रेस व टिक टैक टो रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोटस सिटी सोसायटी के रहवासी व उनके बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों व उनके परिजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर बच्चों के परिजनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से बच्चों के अंदर एक अलग ही उत्साह और अपनापन उत्पन्न होता है। इसके अलावा उन्होंने सोसायटी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सोसायटी में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से लोग एक दूसरे से जुडते चले आते है। स्पून रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हरसाली व वेद, सैक रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार युवान दत्त, ओम सिंह तोमर, समर्थ, थ्री लेग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार युवान, आरव, उत्कर्ष व अंश व टिक टैक टो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वैभवी, हरसाली, वेद ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय पुरस्कार युवान, मानदीत, युने ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार अंश, वीर व उत्कर्ष ने प्राप्त किया।
इस मौके सोसायटी निवासी प्रिया गुप्ता, अनीता सिंह बघेल, अनीता सिंह तोमर, प्रज्ञा सिंह, राजश्री पांडेय, डॉली पांडेय, नेहा शुक्ला, मंदाकिनी सिंह, शुभांगी पालोदत्त, दृष्टि बघेल, रितू श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं प्रबंधन की ओर से सेल्स हेड अखिल कुमार सिंह, एचआर निधि त्रिपाठी, सेल्स एक्जीक्यूटिव अवनीश पांडेय, एकाउंटेंट श्याम साहू, अभिषेक मिश्रा, साइट इंचार्ज विपिन नापित, आंनद कुरारिया, सृजन निगम, अमर सिंह, दिव्यांशी पांडेय, सादिक खान, सुदामा सोनी, सोनी दहायत, स्वदेश सोनी, ऑफिस ब्यॉव शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिवम नामदेव सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸