सतना। एकेएस की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय शेरगंज में “हर घर तिरंगा योजना” तथा “राखी डिजाइन” पर एक दिन का वर्कशॉप किया। इसमें स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को राखी कैसे बनाते हैं इस बारे में जानकारी दी। वर्कशॉप में तिरंगे का डिजाइन करवाया और इस पर भी बच्चों को प्रोत्साहन दिया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय शेरगंज से त्रिवेणी सर, उपासना मैडम, नीता जी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में मुस्कान पतले, शैलजा आकांक्षा साहू और बी डिजाइन के निवेदिता,संगीता और अन्य स्टूडेंट्स शामिल रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ.रमा शुक्ला, डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, तथा डॉ. दीपक मिश्रा शामिल रहे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸