जिंदल पावर रायगढ़ में 25 स्टूडेंट्स को दी ट्रेनिंग। एकेएस यूनिवर्सिटी माइनिंग संकाय के फैकल्टीज ने शेयर किया अनुभव।

Loading

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग संकाय के वरिष्ट फैकल्टी प्रोफेसर अनिल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया की जिंदल पावर रायगढ़ के सीईओ ओमप्रकाश जी की उपस्थिति में ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। माइनिंग संकाय के प्रो. जी.के.प्रधान और नमन सोनी के साथ जिंदल पावर रायगढ़ में पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट को पहले और दूसरे दिन रिसेंट डेवलपमेंट इन रॉक एक्सकैवेशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के विविध पहलुओं से रोचक तरीके से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया। इसके पश्चात तीसरे दिन स्लोप स्टेबिलिटी का माइनिंग के क्षेत्र में विविध पहलुओं को शामिल करते हुए महत्व समझाया गया।

माइंस सेफ्टी और मशीनरी पर चौथा और पांचवें दिन का कार्यक्रम रहा इसे केस स्टडी के द्वारा समझाया गया।अनिल जी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जिंदल पावर रायगढ़ में 25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी। 5 दिन के इंडक्शन में शामिल स्टूडेंट आईआईटी,एनआईटी,बीएचयू के अलावा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पास आउट हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने माइनिंग संकाय के इस अभिनव पहल की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *