सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024″अभियान के अंतर्गत शेरगंज ग्राम में स्वच्छता का संकल्प लिया गया और व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल ग्राम की सफाई की, बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि लोग अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने की आदत विकसित करें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन,प्रो. महेंद्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. रमा शुक्ला और एनएसएस के छात्रों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने स्वच्छता के प्रति लोगों को संवेदनशील होने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि एक स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की नींव है ।कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई और कचरा प्रबंधन के सही तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस अभियान ने ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को एक नई दिशा दी और उनमें एक स्वच्छ और स्वस्थ गांव बनाने के प्रति उत्साह जाग्रत किया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸