Lotus City Satna : स्लग- श्री साईं लोटस सिटी में पतंग उत्सव व डॉक्टर मीट का हुआ आयोजन।

Loading

सतना। सोहावल स्थित श्री साईं लोटस सिटी के चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को श्री साईं लोटस व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में पतंग उत्सव व डॉक्टर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर सतना शहर के सभी डॉक्टर्स अपने परिवार के साथ पहुंचकर पूरे कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सभी महिला-पुरूष डॉक्टर्स व बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पतंग उडाकर आनंदित हुए। कार्यक्रम के इसी क्रम में एक से बढकर एक फिल्मी संगीत का गायन हुआ। जिस पर बच्चों व डॉक्टरों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ डांस किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसपी गर्ग ने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि श्री साईं लोटस सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम ने हम सभी डॉक्टरों की बचपन की यादें ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि श्री साईं लोटस सिटी प्रबंधन द्वारा इस समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर हर वर्ग को जोडने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने पेप्टेक ग्रुप के डायरेक्टर शुभांकर चौरसिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक मंच में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन होने से सभी डॉक्टर्स अपने परिवार के साथ एकजुट होकर अपने आप को गौरववांवित महसूस करते है।

oplus_0

उन्होंने कहा कि पूरे सतना ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र में श्री साईं लोटस सिटी जैसा स्वच्छ वातावरण कही नहीं मिल सकता। इसी क्रम में कार्यक्रम में आए हुए अन्य डॉक्टरों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री साईं लोटस सिटी सोसायटी की जमकर तारीफ की। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ. चंद्रशेखर वाघमारे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना ब्रांच के कोषाध्यक्ष डॉ. ललित गुप्ता व सेकेट्री डॉक्टर आलोक खन्ना, डॉ. अमरीश मिश्रा मेडिकल कॉलेज, डॉ. सजीव प्रजापति, डॉ. हरकिरण, डॉ. रमाकांत नेमा, डॉ. प्रवीण राजपाल सहित श्री साईं लोटस सिटी से ललित पटेरिया, अखिल कुमार सिंह, मनीष उसरेटे, अरूण नायर, अभिषेक मिश्रा, श्याम साहू, आनंद कुरारिया, निधि त्रिपाठी, श्रेया सिंह, स्नेहा शुक्ला, कविता त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, अभय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

oplus_2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *