सतना। बृजेश मिश्रा उपयंत्री (मैकेनिकल) सेवानिवृत्त, की संविदा सेवा आगामी 02 वर्ष बढ़ाये जाने संबंधित कार्यालयीन प्रस्ताव निरस्त किया गया।धवारी स्टेडियम के पुर्नविकास कार्य में विभागीय निर्देशानुसार कार्य के स्कोप में परिवर्तन किये जाने के कारण संविदाकार मेसर्स कार्तिक कांट्रेक्टस इंडिया प्रा0लि0 को विभागीय अनुशंसा अनुसार नवम्बर 2024 तक की समयवृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। कन्वेंशन एवं वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर निर्माण कार्य में नवीन आइटम जोड़े जाने/आइटम की मात्रा में परिवर्तन के कारण संशोधित BOQ की स्वीकृति एवं दिनंाक 21-08-2024 तक संविदाकार मेसर्स कार्तिक कांट्रेक्ट्स इंडिया प्रा0लि0 को कार्य की समयवृद्धि दिये जाने स्वीकृति प्रदान की गई।
अमृत परियोजना अन्तर्गत शहर के शेष क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने एवं टंकी निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने के लिए संविदाकार मेसर्स जियोमिलर एण्ड कम्पनी प्रा0लि0 को दिनॉक 30-07-2024 तक समयावृद्धि दिये जाने के कार्यालयीन प्रस्ताव निरस्त किया गया।अमृत मिशन 1.0 अन्तर्गत सीवरेज घटक का कार्य वर्षा काल में बंद होने से कार्य में हुए विलम्ब के कारण संविदाकार मेसर्स पी0सी0 स्नेहल कंास्ट्रक्सन प्रा0लि0 को दिनॉक 30-03-2025 तक की समयावृद्धि दिये जाने स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना साइट उतैली में व्यवसायिक दुकानों के निर्माण कार्य कराये जाने संबंधित आमंत्रित निविदा में भाग लेने वाले निविदाकारों द्वारा निविदा शर्तो को पूर्ण नहीं किये जाने के कारण निविदा निरस्त कर पुनः निविदा जारी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जल शक्ति अभियान अंतर्गत तालाबों के गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य में अतिक्रमण एवं वर्षा काल के कारण हुए कार्य में विलम्ब को दृष्टिगत रखते हुए संविदाकार मे0 श्रीराम कांस्ट्रक्शन कंपनी को दिनंाक 15.10.2024 तक समयावृद्धि प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
वार्ड क्र0-01 से 45 तक सड़कों के मरम्मत कार्य से संबंधित संविदाकार मे0 काव्या कांस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स को दिनंाक 10.03.2024 तक की समयावृद्धि प्रदान किये जाने संबंधित कार्यालयीन प्रस्ताव पर विचार कर, प्रस्ताव का परीक्षण कियो जाने हेतु 03 मेयर-इन-काउंसिल सदस्य व 02 अधिकारियों की समिति बनाई गई। यह समिति अपना प्रतिवेदन मेयर-इन-काउंसिल के समक्ष 20 दिवस में प्रस्तुत करेगी। निगम की विभिन्न शाखाओं में नियोजित मस्टर श्रमिकों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन-पत्र के क्रम में स्थायीकर्मी योजनांतर्गत श्रमिकों को विनियमितीकरण का लाभ दिये जाने को यथावत् रखते हुए अनुमोदन हेतु परिषद की स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया। वार्ड क्रमांक-41 में रिक्त शासकीय भूमि पर गोल्ड काम्लेक्स निर्माण कार्य हेतु जारी निविदा के द्वितीय काल में एकल निविदाकार द्वारा भाग लेने तथा प्रतिस्पर्धा का अभाव होने के कारण जारी निविदा निरस्त कर पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी आवास आवंटी हितग्राही (श्रीमती सत्यभामा सिंह एवं श्रीमती अनीता सिंह सागर) द्वारा आपसी सहमति से आवास परिवर्तित किये जाने स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिक निगम सतना क्षेत्रांतर्गत सीवर लाइन बिछाये जाने के कारण 60 किमी आंतरिक सड़क निर्माण कार्य में विलम्ब के कारण संविदाकार मे0 पीपीएस बिल्डर्स एंव कृष्णा इन्फ्रा जेव्ही को दिनंाक 28.02.2025 तक की समयावृद्धि दिये जाने स्वीकृति प्रदान की गई।
मेयर इन काउसिंल की बैठक में स्वास्थ्य शाखा के व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई कार्य में नियोजित 30 मस्टर श्रमिकों, प्रधानमंत्री आवास योजना में नियोजित 10 मस्टर श्रमिकों, स्थापना शाखा में नियोजित 01 मस्टर श्रमिक के अवधिवृद्धि के प्रस्ताव की स्वीकृत प्रदान की गई। साथ ही फायर शाखा में नियोजित 02 मस्टर श्रमिकों को उच्चकुषल का पारिश्रमिक प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इन काउसिंल की बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम सतना के प्रतिनिधि भूपेन्द्र देव परमार उपायुक्त (वित्त), एस.के. सिंह अधीक्षण यंत्री, मेयर-इन-काउंसिल सदस्य- गोपी गेलानी, मनीषा सिंह, प्राची कुशवाहा, डोली बाल्मीक, पी.के.जैन, आदित्य यादव, एस.के.सिंह अधीक्षण यंत्री, अरूण तिवारी, आर.पी. सिंह, सिद्धार्थ सिंह कार्यपालन यंत्री, यूसुफ खान राजस्व अधिकारी, गौरव श्रीवास्तव विधि अधिकारी, बृजेष मिश्रा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, अनिल श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक, दिनेश त्रिपाठी प्र.सहायक राजस्व अधिकारी, राजू साकेत स्वास्थ्य अधिकारी, एम0आई0सी0 सचिव अषोक केवट सहित निगम के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸