सतना । सद्भावना के सिपाही टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा में मदद एक मिशन के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में रावेद्र द्विवेदी टी आई सिटी कोतवाली सतना की मुख्य अतिथि में बेटियों को गर्म वस्त्र दिए गए संयोजक उमेश साहनी ने बताया कि गत वर्षो की भांति 30 बेटियों को गर्म टोपी दस्ताने व मोजे देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य सुखेंद्र सिंह अमृतलाल होतचंदानी मनोज नोतानी विश्वनाथ नेमा राजेश मिश्रा सुषमा गर्ग श्रीकांत यादव नीलम श्रीवास्तव सत्यम सिंह वर्षा त्रिपाठी सीमा त्रिपाठी आदि स्टाफ उपस्थित रहा इसने काम में राजेंद्र खटवानी शंकर वाधवानी विक्रम शर्मा जतिन सोई संजय गुप्ता माधवगढ़ पप्पू नैनवानी राजेश कोटवानी सुनीता साहनी उमाशंकर गौरी का आर्थिक योगदान रहा अंत में मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸