रॉयल राजपूत संगठन सतना ने मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाए जाने को लेकर प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गी को सौंपा ज्ञापन।

Loading

सतना। जिले को यू तो काफी समय से स्थानीय नेताओं एवं निचले स्तर की नेता गिरी के चलते काफी बड़ी उपलब्धियों से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन वहीं जब इस कड़ी में एक और बड़ी उपलब्धि विलुप्त होने की कगार पर थी, तभी सतना जिले की मीडिया एवं आम जनता की नज़र इस ओर पड़ी, बता दे कि सतना मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाए जाने की बात सामने आते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते तमाम बड़े संगठन इस मामले को लेकर फ्रंट में आ चुके है।

सतना मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट को हटाया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश सरकार के अचानक फरमान से कैंसर यूनिट हटाई जा रही है जो सतना के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जिसे पुनः सतना में स्थापित करने रॉयल राजपूत संगठन सतना जन आंदोलन करने की प्रक्रिया के तहत आज सतना आए प्रभारी मंत्री को ज्ञापन पत्र सौंपा गया है, कैंसर यूनिट जिले के लिए एक बड़ी जरूरत है, कैंसर यूनिट सतना से छीनने नहीं दिया जाएगा, इसी प्रक्रिया के तहत आज ज्ञापन दिया गया है, एक हफ्ते के बाद आंदोलन धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता के साथ आर – पार की लड़ाई करके कैंसर यूनिट स्थापित कराई जाएगी।

Oplus_16908288

ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से नीरज सिंह, सत्यभान सिंह, शरद सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, समर सिंह बघेल, आदित्य सिंह, अनुराग सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, अंशु सिंह, बृजेंद्र सिंह, शुभम सिंह, विशाल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *