जनमत के आधार पर एक राष्ट्र एक चुनाव पर करेंगे कार्य, कैलाश विजयवर्गीय। राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन में किया छात्रों से संवाद।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी, नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने स्टूडेंट से संवाद करते हुए बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए एक विशिष्ट कमेटी बनी इसे संयुक्त संसदीय कमेटी का नाम दिया गया। वन नेशन वन इलेक्शन की कमेटी के चेयर पर्सन महामहिम पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद जी थे उनके साथ कमेटी में चीफ जस्टिस, मुख्य सचिव,आईएएस, आईपीएस थे जिन्होंने सारे देश में जाकर एक देश एक चुनाव पर चर्चा की और चर्चा के परिणामों को कमेटी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यदि प्रजातंत्र को सफल करना है तो जनता को सिर्फ वोट डालने के बाद अधिकार समाप्त नहीं होना चाहिए। हमेशा जब-जब देश को आवश्यकता हो जनता की सलाह लेना चाहिए।

उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव पर स्टूडेंट्स के सवालों के रोचक और तर्कपूर्ण जवाब दिए। कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्र व्यापी विचार एवं परामर्श है । समाज में जो अवरोध हैं उनको हटाना जरूरी है। डॉ.भीमराव अंबेडकर ने संविधान में संशोधन का अधिकार संसद को दिया है उन्होंने भारत की विविधता और मौसम का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे भारत की भौगोलिक स्थिति के लिहाज से 6 महीने चुनाव हो और 4:30 साल विकास के कार्य हों ऐसा वन नेशन वन इलेक्शन सही संभव होगा। उन्होंने भारत वर्ष को तपोभूमि बताते हुए कहा कि गंगोत्री में गंगा पवित्र है। भारतवर्ष का लोकतंत्र मैच्योरिटी के करीब है। जनता जागरुक है वह अपना हित और अहित दोनों सही तरीके से समझती है।एकेएस विश्वविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी,महापौर योगेश ताम्रकार,एकेएस विश्वविद्यालय के चांसलर बी.पी.सोनी ,कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े,भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय,जिला पंचायत की अध्यक्ष सुष्मिता सिंह मंचासीन रही। सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय के कुल गीत के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन को शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी और विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने माननीय श्री कैलाश विजयवर्गी जी को विश्व सरकार पुस्तक की प्रति भेंट की और विश्व सरकार की अवधारणा से भी अवगत कराया जिसकी उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की उपस्थित जनों का आभार विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *