Satna News : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं डी एस पी (महिला सेल) महादेव नागोटिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई ।
Satna News : दिनांक 02.05.2024 को फरियादिया निवासी मझगवाँ खुर्द थाना नागौद के द्वारा थाना उपस्थित आकर सौरभ बागरी निवासी बांधा थाना पवई जिला पन्ना (म0प्र0) के द्वारा आनलाईन इंस्ट्राग्राम आईडी से फरियादिया के भईया के शादी में देखने एवं पसंद किये जाने से मिलने के संबंध में मैसेज आने से फरियादिया व आरोपी सौरभ बागरी निवासी बांधा थाना पवई जिला पन्ना के साथ जान पहचान हो जाने से दोनो लोग फोन पर बात करने व दिनाँक 02 मई 2024 को समय करीब 12.30 बजे दोपहर सौरभ बागरी के द्वारा जबरजस्ती पसंद करने व शादी करने का बात कहकर गलत काम करने व आये दिन शादी करने की बात कहकर गलत काम करने व जब फरियादिया के बालिग हो जाने से शादी करने की बात कहने पर आरोपी के द्वारा शादी नहीं करने के संबंध में रिपोर्ट करने पर थाना नागौद में अप. क्र. 129/25 धारा 64(2),69 भारतीय न्याय संहिता 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर पता तलास दौरान आरोपी सौरभ बागरी पिता गजराज बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी बांधा थाना पवई जिला पन्ना म.प्र. को आज दिनाँक 04/04/2025 को दस्तयाब कर विधिवत पूछताँछ किया गया जिसके द्वारा उक्त घटना को कबूल करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम उद्दघोषित किया गया था ।

गिरफ्तार आरोपी :
सौरभ बागरी पिता गजराज बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी बांधा थाना पवई जिला पन्ना म.प्र.सराहनीय भूमिका- उप निरी मुनेश भारती , आर. किशन सिंह , अनुराग पाण्डेय ,मनोज शुक्ला , प्रआर चालक धनेन्द्र दाहिया ,सैनिक रमेश वर्मा ।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸