सतना। एकेएस के बीटेक मैकेनिकल थर्ड ईयर के स्टूडेंट और यूसीसी कैडेट नागेंद्र अहिरवार अग्निवीर सेना में चयनित हुए हैं। उनका सिलेक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग केंद्र भोपाल के लिए हुआ है।उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है. इनका कार्यकाल आठ साल का होता है।भारत की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वालों में से सिर्फ़ 25 फीसदी जवानों को ही स्थाई सेवा में रखने के प्रावधान है. बाक़ी बचे 75 फ़ीसदी के लिए सिर्फ़ आठ साल में ही रिटायर होने का प्रावधान है। नागेंद्र अहिरवार की जॉइनिंग 23 अप्रैल को है और उनकी उम्र 21 वर्ष है। वह सेवा में सिलेक्शन प्राप्त करने के बाद बेहद प्रसन्न है। इनके पिता सुखीलाल अहिरवार बस ड्राइवर हैं और मां नीता अहिरवार ग्रहणी है।

नागेंद्र इस बात से खुश हैं कि अग्निवीर योजना के तहत मिलने वाली 30000 रुपए सैलरी से वह परिवार को खुशियां दे पाएंगे और बहनों के सपनों को भी पंख लगाएंगे। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे,कैप्टन रावेंद्र सिंह परिहार और यूसीसी के समस्त जनों ने नागेंद्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। नागेंद्र अहिरवार ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸