सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष कांत राय को पीएचडी डिग्री अवॉर्ड हो गई है। उनके शोध का विषय जीवाण्विक एसीडीएस जीन एक्सप्रेशन और ज़ी मेज़ में सूखे के तनाव प्रबंधन में भूमिका था जिसमें प्लांट ग्रोथ प्रोमोटिंग राइजोबैक्टीरिया की मदद से मक्के में ड्रॉट स्ट्रेस को ठीक किया जा सकेगा |पीयूष कांत राय के शोध स्कोपस इंडेक्स स्प्रिंजर जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। राय के पीएचडी गाइड डॉ.प्रो. कमलेश चौरे ने उन्हें उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

अध्ययन का उद्देश्य सूखे के तनाव के प्रभावों को कम करने और मक्के में एंटीऑक्सीडेंट एंजाइमों को विनियमित करने में पृथक पौधे के विकास को बढ़ावा देने वाले राइजोबैक्टीरिया की क्षमता का मूल्यांकन करना है। पीयूष कांत राय को अवॉर्ड हुई पीएचडी पर डीन डॉ.जी.पी. रिछारिया, विश्वविद्यालय परिवार और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सभी फैकल्टी ने डॉ. पीयूष कांत राय को शुभकामनाएं दीं ।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸