एकेएस के भौतिकी विभाग में विश्व भौतिकी दिवस पर सेलिब्रेशन। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस संकाय के भौतिकी विभाग ने 24 अप्रैल, 2025 को विश्व भौतिकी दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। डॉ. साकेत कुमार और टीम के सदस्यों मयंक विश्वकर्मा,बालकृष्ण सोनी, विवेक राज चौधरी, राज चौधरी और ओमेंद्र तिवारी द्वारा समन्वित इस कार्यक्रम में क्विज, मॉडल प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुति, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं सहित कई जीवंत गतिविधियाँ शामिल थीं। गतिविधियाँ और विजेतामॉडल प्रस्तुति में सिसिफ़ी अरेबर प्रथम, टेस्ला ग्रुप ,द्वितीय, साइफर ग्रुप ,तृतीय चुने गए।प्रश्नोत्तरी मे आलोक त्रिपाठी प्रथम, देवेश पाटक, राज पटेल, सर्वेश त्रिपाठी ,द्वितीय चयनित हुए। भाषण में आलोक त्रिपाठी प्रथम, सर्वेश त्रिपाठी ,द्वितीय, दिव्यांश पांडे तृतीय रहे।

वाद-विवाद में अनुपमा पटनहा प्रथम, देवांश प्रजापति, द्वितीय, दिव्यांश पांडे ,तृतीय जबकिपोस्टर प्रतियोगिता में अर्जुन त्रिपाठी ,प्रथम, रुचि सिंह द्वितीय, प्रांजलि-ज्ञानेश्वरी,तृतीय रहे।कार्यक्रम में प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, डीन इन्जी.प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो. अनिल मित्तल और जूरी सदस्यों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने भाग लिया,डॉ.आर.एस.निगम डीन फैकेल्टी आफ बेसिक साइंस, डॉ.दिनेश मिश्रा,डॉ.सुधा अग्रवाल,डॉ.एकता श्रीवास्तव, डॉ.ओ.पी.त्रिपाठी,मनीष अग्रवाल, डॉ.शैलेंद्र यादव, डॉ.समित कुमार,डॉ.सुषमा सिंह परिहार,डॉ.गौरी रिछारिया, इंजी.अतुल दीप सोनी,आर. के. शुक्ला, प्रतीक निगम, स्वाती कुशवाहा और भौतिकी विभाग के सदस्य शामिल थे । इस समारोह में छात्रों की वैज्ञानिक भावना और टीम वर्क को बढ़ावा दिया जिससे छात्रों को भौतिकी के क्षेत्र में अपनी बौद्धिकता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *