देर रात थाने में घुसकर पुलिस वाले को मारी गोली, बैरेक का दरवाजा खोल अंदर घुसे बदमाश, घायल मुंशी रीवा रेफर।

Loading

Satna News : सतना ।जिले के जैतवारा थाने से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे, बता दे कि जिले के जैतवारा थाने में देर रात गोली चली, आप जान कर हैरान होंगे कि गोली जैतवारा थाना क्षेत्र में नहीं बल्कि जैतवारा थाने के अंदर एक मुंशी पर ही चली है, सूत्रों के अनुसार मुंशी का नाम प्रिंस मुंशी बताया जा रहा है, और वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, हालांकि अभी असल वजह निकल कर सामने नहीं आई है।

बता दे कि जैतवारा थाने में गोली चलने की खबर देर रात सामने आई है, जहां थाने में घुसकर पुलिस वाले पर ही गोली चलाई गई है, जानकारी के लिए बता दे कि गोली जैतवारा थाना के प्रिंस मुंशी को लगी है, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए है।

सोते हुए सीने में मारी गई गोली:

सूत्रों के अनुसार सोते हुए मारी गई गोली सीने में लगी है, मुंशी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है एवं बताया जा रहा की वारदात बैरक के अंदर हुई है, घायल पुलिस कर्मी बैरक में सो रहा था, तभी बैरेक का दरवाजा खोल अंदर घुसे बदमाश ने गोली मार दी, पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, सतर्कता से मामले की जांच में जुटी सतना पुलिस।

सतना। बैरक में घुसकर पुलिस कर्मी को गोली मारने की घटना में कार्रवाई की जद में आए जैतवारा थाना प्रभारी।पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी जैतवारा विजय सिंह को थाना से हटाकर भेजा पुलिस लाईन।

पुलिसकर्मी पर फायर करने वाले आरोपी के बारे में:

मेहुती से बड़ा खुलासा पुलिस कर्मी पर गोली चलाने वाला आरोपी साइको है। उसकी हरकतों से परेशान घर वालों ने बाहर निकाल दिया है। उसके डर से ताला लगा कर रखते हैं घर में परिजन। दादी ने भी डर कर घर छोड़ रखा है।

Ex सर्विस मैन है आर्मी पिता जी, 3 दिन पहले दादी का घर जला दिया, चोरी करता है गाड़ी चोरी के मामले में बुलाया गया था, कई गाड़िया चोरी करता है, नशे का आदि है, अपने घर का सीमेंट गिट्टी बालू भी बेंच लेता था, संतोषी विहार कालोनी संतोषी माता मंदिर के पास घर बना है, सतना नई बस्ती में चार मंदिर के पास य महुआ बस्ती में नशेड़ियों का ग्रुप है उन्ही के साथ रहता है। खत्री पेट्रोल पंप में छह माह पहले बड़े पैमाने पर पेट्रोल बहा दिया था, गाड़ी चोरी की थी जो थाने में रखी थी।

हाथ में सिगरेट और नोजल से पेट्रोल, सिरफिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *