सतना । जिले के रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र गोरसी में कार्यरत आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की विद्युत लाइन सुधारने के दौरान हुई मौत के बाद हंगामा व प्रदर्शन करना प्रदर्शकारियों को महंगा पड़ गया है, इस मामले में रामनगर थाना पुलिस ने 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।गौरतलब है कि रामनगर थाना अंतर्गत 31 जनवरी की शाम 6.30 बजे विद्युत उप केन्द्र गोरसरी मे काम करते समय विद्युत दुर्घटना के कारण उपचार के दौरान आउटसोर्स बिजली कर्मचारी तेजभान सिंह की मृत्यु हो गयी थी, 1 जनवरी को सुबह 10 बजे करीब मृतक के परिजनों एवं ग्राम वासियों द्वारा 80 लाख रुपये मुआवजा की मांग करते हुए मरीजों को ले जा रही एम्बूलेंस, अन्य प्राइवेट वाहन, परीक्षा देने जा रहे छात्रों की गाड़ियों, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस,आटो, ट्रक को रोककर गोरसरी-अमरपाटन रोड मे आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था।
जिन्हे उपस्थित पुलिस बल एवं तहसीलदार महोदय रामनगर द्वारा समझाया गया कि मरीजो को ले जा रही एम्बूलेंस, परीक्षा देने जा रहे छात्र एवं अन्य आम लोगों को असुविधा हो रही है, आप लोग रोड से किनारे हटकर अपनी बात रखें इस प्रकार आवागमन न रोकें किन्तु मृतक के परिजन एवं उनके साथी ग्राम वासी नहीं माने एवं असवैंधानिक तरीके से गोरसरी अमरपाटन रोड मे ट्रैक्टर एवं ट्राली आड़ा खड़ाकर एवं रोड मे बैठकर लगातार 3-4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे मरीजों, छात्रों एवं आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा काफी देर के बाद एसडीओपी मैहर, तहसीलदार रामनगर , थाना प्रभारी रामनगर की समझाइश के पश्चात जाम खुलावाया गया जिससे आवागमन बहाल हो सका।
अपने सामान्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु असवैंधानिक तरीके से आम रोड का आवागमन अवरुद्ध करने वालों की पहचान की जाकर 20 नामजद एवं अन्य 15-20 लोगों के विरुद्ध थाना रामनगर मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा अन्य आरोपीगणों की पहचान फोटो एवं वीडियो के माध्यम से की जा रही है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸