19 फरवरी को होंगे शो के दूसरे क्रम के ऑडिशन,
सतना । शहर में 12 फरवरी इतवार को सर्किट हाउस स्थित लैक्मे एकेडमी में शुरू हुआ मिस्टर एंड मिस सतना बाय गौना इवेंट्स के ऑडीशन, एकेडमी में ऑडिशन शुरू होते ही सतना एवं अलग – अलग शहरों से ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने आये मॉडल्स ने सिलेक्ट होने के लिए एवं जजेस को इम्प्रेस करने के लिए अपनी अलग – अलग खूबियों एवं विशेषताओं का प्रदर्शन करना शुरू किया, पार्टिसिपेंट्स ने ऑडिशन में डांसिंग , सिंगिंग एवं कई अन्य एक्टिविटी को दिलचस्प तरीके से करके ऑडिशन में अपने जलवे बिखेरे ।

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए ऑडिशन के पहले दिन ही मिस्टर एंड मिस सतना शो को कुछ शानदार परफॉरमेंस और कुछ शानदार पार्टिसिपेंट्स मिले, शो के जजेस एवं ऑर्गनाइज़र्स से बातचीत के दौरान बताया कि हमने शो को लेकर जितनी उम्मीद की थी उससे कई जादा अच्छे और बेहतर कंटेस्टेंट्स हमे मिले और उनका मॉडलिंग के प्रति ये जोश और जुनून देख कर हमे पहले ही दिन ये एहसास हो गया की हमने ये शो ऑर्गनाइज करके सभी युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया है एवं उन्होंने बताया की आज शो के ऑडिशन में लगभग 20 लोगो का सिलेक्शन हुआ है, ऑडिशन की अगली डेट 19 फरवरी होगी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुशवाहा , शिवानी पांडे , रीता शर्मा , गौरवी सिंह परिहार, रुचि , कृष्णा पांडे , सार्थक द्विवेदी सहेत सैकड़ो अन्य लोग उपस्थित रहे ।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸