(MADHYA PRADESH ) सतना । जिले के मैहर न्यायालय में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब यहा वर्षों से काम करने वाले वकीलों ने एक फर्जी वकील को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, स्थानीय वकील को शक है कि हाई कोर्ट में वकालत का दावा करने वाला यह वकील फर्जी है।सतना जिले के मैहर न्यायालय में स्थानीय वकीलों ने एक वकील को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ये वकील पिछले 6 माह से मैहर न्यायालय आ रहा था और खुद को जबलपुर हाई कोर्ट का वकील बताकर बड़े बड़े केस ले रहा था और फीस बतौर मोटी रकम वसूल रहा था, स्थानीय वकीलो को इसके चाल चलन और कार्य व्यवहार में शक हुआ, (MADHYA PRADESH )

इससे पूछताछ की और डिग्री मांगी मगर यह व्यक्ति ने कोई दस्तावेज सबूत पेस नही किये, ये वकील अपने आप को विनोद त्रिपाठी बता रहा था और इसी नाम से वकालत नामा कर रहा था, पतासाजी करने पर इस नाम का हाई कोर्ट में कोई वकील नही मिला, फिर क्या था आज जैसे ही कथित वकील कोट पहुचा स्थानीय वकीलो ने पकड़ लिया, दस्तावेज तलाशे जो जिंदल सिंह नाम के मिले, स्थानीय वकीलो ने फर्जी वकील को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस मामले की तप्तीस कर रही है, हालंकि अभी पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नही जबकि स्थानीय वकीलों का आरोप है कि ये फर्जी वकील है।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸