(मध्य प्रदेश) 50 मुसाफिरों से भरी बस को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 13 की मौत, 35 की हालत गंभीर ।

Loading

सतना : सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को अनियंत्रित होकर टक्कर मारदी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, ये हादसा NH-39 मोहनिया टर्नल की है, घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट पुलिस सहित मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची है।प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा सीधी जिले के पास स्थित मोहनिया टनल के आसपास हुआ है, बस में भारी मात्रा में यात्री सवार थे ।

आपको बता दे की ये बस अमित शाह के सतना में हुए भव्य कार्यक्रम के बाद लोगो को वापस सीधी लेकर जा रही थी तभी ये बस जब यात्रियों के चाय नाश्ते के लिए रुकी तभी इस बस को एक सीमेंट से लोड ट्रक ने टक्कर मारदी, टक्कर इतनी जोरदार थी की बस की हालत चकना चूर हो गई, मामले की जानकारी लगते ही सतना में रुके सीएम एवं प्रदेशाध्यक्ष घटनास्थल में पहुंचने के लिए रवाना हुए, और मौके पर पहुंच कर कलेक्टर से बात चीत की जिसके बाद वो अस्पताल में मरीजों से मिलने पहुंचे है ।

सूत्रों के अनुसार अभी तक हादसे में 13 लोगो की जान जा चुकी है जबकि अभी भी 35 से अधिक लोग घायल अवस्था में है, सीएम ने दिए निर्देश :हादसे पर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू, सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *