सतना। टेंट हाउस के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, आग इतनी भयावह थी कि उसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा था, करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया घटना शहर के मैहर बायपास रोड की आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात ।
शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब मैहर बाईपास में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, इस टेंट हाउस के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता है निवासी टिकुरिया टोला वार्ड नंबर 44, टेंट हाउस में करोड़ों का सामान रखा हुआ था,जिसमें फर्नीचर कुर्सी टेबल सोफे सहित अन्य सामग्रियां मौजूद थी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई, टेंट हाउस संचालक की माने तो उन्हें करीब 09:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उनके टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हुई है ।
आनन-फानन में दमकल और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई,सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आग ने भयावह रूप ले लिया, और देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखी टेंट हाउस की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई, और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया,आपको नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई थी, जिसमे करीब 15 राउंड पानी लाया गया, पूरी तरीके से आग पर काबू पाने के लिए कई घंटो का प्रयास जारी रहा जिसके बाद देवार तोड़ कर आग पे काबू पाया गया ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸